Bihar: आज होगी लालू यादव की जमानत याचिक पर सुनवाई
चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज रांची हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। पढ़ें पूरी खबर

रांचीः चारा घोटाले मामले में जेल की सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी। ये सुनवाई रांची हाई कोर्ट में होगी।
दुमका कोषागार से करोड़ों रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की ओर से जमानत अर्जी दायर की गई है। दुमका ट्रेजरी मामले में लालू यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई है। जिसमें से लालू ने आधी अवधि की सजा काट ली है।
इसी के आधार पर उन्होंने जमानत अर्जी दाखिल की है। इसके पहले उन्हें चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत मिल चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें