Uttar Pradesh: लखीमपुर में घर से फरार प्रेमी युगल ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में प्रेम प्रसंग में घर से फरार एक युवक और युवती ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब हुई, जब पुलिस उन तक पहुंचने ही वाली थी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: यूपी के लखीमपुर में प्रेम प्रसंग में घर से फरार एक युवक और युवती ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद प्रेमी युगल की तलाश में जुटी पुलिस जब तक उन तक पहुंच पाती, उससे ठीक पहले दोनों ने गोली मारकर सुसाइड कर दिया। बताया जाता है कि प्रेमी ने पहले लड़की को गोली मारकर उसकी जान ली और फिर खुद को गोली मारकर मौत की नींद सो गया।  

प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या का यह मामला लखीमपुर के थाना मैगलगंज क्षेत्र का है। यहां के किसान बाजार खखरा के निकट स्थित रेलवे लाइन के किनारे प्रेमी युगल के शव बरामद किये गये, जहां दोनों ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की थी। कल तक युवक-युवती के घर से फरार होने से नाराज परिजनों अब गहरे सदमे में है और पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक सीतापुर जनपद की कोतवाली महोली क्षेत्र के गांव कचूरा निवासी पवन चौबे (20) और गांव की ही रेखा (18) का प्रेम प्रसंग था। दोनों कल पांच जनवरी की शाम चार बजे घर से फरार हो गए। लड़की के लापता होने पर उसके परिजनों ने पवन सहित चार लोगों के खिलाफ महोली कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी और रेखा को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया।

शिकायत के बाद महोली पुलिस फरार प्रेमी युगल की तलाश में जुट गयी। लेकिन आज सुबह पुलिस जब तक उनके पास पहुंचती पाती, इससे पहले ही दोनों ने खुद को गोली मार दी और मौत की नींद सो गये। बताया जाता है कि गोली मारने से पहले पवन ने अपने मामा को फोन कर कहा हम दोनों गोली मारकर आत्महत्या कर रहे हैं। 

बताया जाता है कि पवन ने 315 बोर के अवैध तमंचे से पहले रेखा को गोली मारी औऱ बाद में खुद भी कनपटी पर गोली मार ली। दोनों के शव मैगलगंज क्षेत्र में खखरा के निकट रेलवे लाइन के किनारे मिले हैं। 

घटना की सूचना के बाद अन्य पुलिस बल और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच जारी है। एसपी विजय ढुल के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार