उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में भारी हिंसा, केन्द्रीय मंत्री के पुत्र ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला, 6 के मौत की खबर

डीएन संवाददाता

जिस बात की आशंका थी वही हो गया। किसान आंदोलन में आखिरकार हिंसा हो ही गयी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

लखीमपुरखीरी में भारी बवाल
लखीमपुरखीरी में भारी बवाल


लखनऊ: जिस बात की आशंका थी, वही हो गया। किसान आंदोलन में आखिरकार हिंसा हो ही गयी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में भारी बवाल हुआ है। लखीमपुर खीरी में भाजपा सांसद के पुत्र ने किसानों के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। 

डीएम अरविंद चौरसिया के मुताबिक दो लोगों को गाड़ी से कुचलने से मौत हुई है जबकि चार लोगों की मौत गाड़ी पलटने से हुई है।

जानकारी के मुताबिक यहां दिन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हेलीकाप्टर से होना था। उनको रिसीव करने भारत सरकार के गृह राज्यमंत्री और लखीमपुर खीरी के भाजपा सांसद अजय मिश्र के पुत्र आशीष मिश्र अपने समर्थकों के साथ रिसीव करने जा रहे थे। इसी बीच वहां विरोध कर रहे किसानों से उनकी भिड़ंत हो गयी। 

यह भी पढ़ें | Lakhimpur Khiri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा पर सोमवार को लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादाता के मुताबिक भाजपा सांसद के पुत्र आशीष ने अपनी किसानों पर चढ़ा दी। जिसके बाद वहां भारी बबाल हो गया।

इस घटना में कार से कुचलकर दो किसानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किसान ने बाद में दम तोड़ा। कुछ किसान घायल हो गये। 

इसके बाद किसानों का गुस्सा भड़क उठा और कई गाड़ियों में आग लगा दी गयी। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: गंगा नदी के उफान से कई गांवों में बाढ़ का खतरा, फसल बर्बाद होने से किसान ने दी जान

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए डीएम व एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। 

किसानों का कहना है कि यह सब कुछ स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हुआ है। वरिष्ठ किसान नेता सरदार ताजिंदर सिंह विर्क समेत कुछ किसानों के भी घायल होने की सूचना है।










संबंधित समाचार