Crime in UP: कुशीनगर में ट्रैक्टर से कुचल कर महिला की मौत, के मामले में पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मठिया आलम में मंगलवार को विवादित खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर और रोटावेटर की चपेट में आने से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कुशीनग : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के मठिया आलम में मंगलवार को विवादित खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर और रोटावेटर की चपेट में आने से महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मठिया आलम के अमवा टोला में एक विवादित भूमि की जुताई किए जाने को लेकर उत्पन्न विवाद में ट्रैक्टर और रोटावेटर की चपेट में आने से पूनम देवी की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद देर रात थाने पहुंचे महिला के पति प्रेमलाल ने गांव के पांच लोगों के खिलाफ अपना खेत जबरदस्ती जोतने और मना करने पर पत्नी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा कर मार देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की झुलसकर मौत, जानिये पूरा मामला

पुलिस ने पति की तहरीर पर मंगलवार की रात में ही ट्रैक्टर चालक अजय सहित बृजानंद, कमलेश, अमित और रामावती देवी के खिलाफ हत्या सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।  (वार्ता)










संबंधित समाचार