Crime News: पांच साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, अदालत ने दरिंदे को सुनाई ये सजा

डीएन ब्यूरो

केरल के कोच्चि शहर की एक विशेष पॉस्को अदालत ने बिहार की पांच वर्षीय लड़की के साथ अलुवा इलाके में दुष्कर्म और हत्या मामले के एकमात्र आरोपी को दोषी ठहराया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोच्चि: केरल के कोच्चि शहर की एक विशेष पॉस्को अदालत ने बिहार की पांच वर्षीय लड़की के साथ अलुवा इलाके में दुष्कर्म और हत्या मामले के एकमात्र आरोपी को दोषी ठहराया।

विशेष पॉस्को (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत के न्यायाधीश के. सोमन ने बिहार के एक प्रवासी मजदूर अशफाक आलम को इस मामले में दोषी पाया।

यह भी पढ़ें | Crime News: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के दोषी को मौत की सजा

न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी को सभी अपराधों के लिए दोषी पाया गया। उन्होंने कहा कि नौ नवंबर को सजा सुनाई जाएगी।

घटना के 99 दिन बाद सजा का ऐलान हुआ है।

यह भी पढ़ें | केरल में दुष्कर्म-हत्या मामला: सैकड़ों लोगों ने दी बच्ची को श्रद्धांजलि, आरोपी को मौत की सजा की मांग

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 28 जुलाई को आरोपी आलम ने पांच वर्षीय लड़की का अपहरण कर लिया था और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। बाद में बच्ची का शव 29 जुलाई को पास के अलुवा इलाके में एक बोरे में पाया गया था।










संबंधित समाचार