जानिये आखिर कौन है वो जिसने फुटबॉल के प्रति सुनील छेत्री में भरा जुनून

डीएन ब्यूरो

भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने शनिवार को कहा कि भारत और मोहन बागान के पूर्व डिफेंडर सुब्रत भट्टाचार्य ने उन्हें इस खेल के प्रति जुनूनी होने सिखाया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री
भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री


कोलकाता: भारत के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने शनिवार को कहा कि भारत और मोहन बागान के पूर्व डिफेंडर सुब्रत भट्टाचार्य ने उन्हें इस खेल के प्रति जुनूनी होने सिखाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक 38 साल के छेत्री ने 2002 में मोहन बागान में कोच भट्टाचार्य के तहत अपने पेशेवर क्लब फुटबॉल की शुरुआत की थी। क्लब के वार्षिक दिवस समारोह के दौरान यहां भट्टाचार्य की आत्मकथा का अनावरण भी हुआ।

छेत्री ने मोहन बागान दिवस समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘‘ मैंने हमेशा सभी को यह कहते हुए सुना है कि बबलू दा (भट्टाचार्य का घरेलू नाम) एक शीर्ष खिलाड़ी थे, वह ऐसे या वैसे है। लेकिन जब वह खेलते थे तब मैं तब पैदा नहीं हुआ था और उसके युग के ज्यादा वीडियो नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन मैं सिर्फ एक बात कहना चाहता हूं कि जब मैं पहली बार 2002 में इसी मैदान पर खेलने आया था, तो मुझे नहीं पता था कि मोहन बागान के लिए खेलने का क्या मतलब है, क्लब की विरासत, जर्सी के लिए भावना के क्या मायने है।’’

यह भी पढ़ें | भारत में अतिरिक्त वीडियो समीक्षा प्रणाली लागू करने पर विचार कर रहा है एआईएफएफ

उन्होंने मंच पर बैठे इस पूर्व कोच और अपने ससुर की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘ मुझे इन सब का जवाब नहीं पता था। लेकिन जिस इंसान में मुझे इसके बारे में बताया वह यही है।’’

छेत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे सिर्फ इतना कहा, अच्छे या बुरे समय में, फुटबॉल खेलो, सब कुछ भूल जाओ, सिर्फ फुटबॉल के बारे में सोचो। ऐसी बहुत सी बातें हैं जो उनके बारे में अच्छी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैंने सीखी है वह यह है कि चाहे कुछ भी हो, अपना सर्वश्रेष्ठ दो, चाहे क्लब के लिए खेलो, चाहे जर्सी के लिए खेलो। मैं इस सीख को कभी नहीं भूलूंगा।’’

छेत्री के नाम 142 मैचों में 93 अंतरराष्ट्रीय गोल हैं और वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय गोल करने के मामले में चौथे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें | SAFF Championship: भारत और पाकिस्तान की टक्कर आज, लेकिन पहले मैच में ही लेट हुई पाकिस्तानी टीम

भट्टाचार्य की आत्मकथा का नाम ‘ सोलह आना बबलू’ है।

इस अवसर पर पूर्व फुटबॉलर प्रसून बनर्जी, मनोरंजन भट्टाचार्य, कृष्णेन्दु रॉय, समरेश चौधरी सहित बागान और ईस्ट बंगाल के क्लब अधिकारी उपस्थित थे।

मोहन बागान दिवस का मुख्य समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा जहां भारत के पूर्व मिडफील्डर गौतम सरकार को ‘मोहन बागान रत्न’ से सम्मानित किया जाएगा।

शनिवार को मुहर्रम के कारण, वास्तविक समारोह एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।










संबंधित समाचार