भारत में व्यापार के माहौल को लेकर जानिये क्या बोले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात से पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भारत में जापानी कंपनियों के लिए कारोबारी माहौल सुधारने की वकालत की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा


नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुलाकात से पहले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने भारत में जापानी कंपनियों के लिए कारोबारी माहौल सुधारने की वकालत की है।

सुगा को बृहस्पतिवार को ही प्रधानमंत्री मोदी से मिलना है।

यह भी पढ़ें | जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमियो की भारत यात्रा का प्लान हुआ फिक्स, जानिये पूरा कार्यक्रम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सुगा ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपने देश के कारोबारियों की इच्छा के बारे में बताऊंगा। वे इस बार हमारे साथ आए हैं। वे चाहते हैं कि भारत में जापान की कंपनियों के लिए कारोबार करने की स्थिति बेहतर हो।’’

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में सुगा ने कहा कि वह जापान के निजी क्षेत्र को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें | भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध को लेकर जानें क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी










संबंधित समाचार