ज्ञानवापी मस्जिद पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले को लेकर जानिये क्या बोली भाजपा

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे की अनुमति दिये जाने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्वेक्षण से सच्चाई सामने आ जायेगी और सभी को फैसले को स्वीकार करते हुए इसमें सहयोग करना चाहिए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ज्ञानवापी मस्जिद
ज्ञानवापी मस्जिद


लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सर्वे की अनुमति दिये जाने के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्वेक्षण से सच्चाई सामने आ जायेगी और सभी को फैसले को स्वीकार करते हुए इसमें सहयोग करना चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने एक ट्वीट में कहा, ''ज्ञानवापी मामले में माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का हम स्वागत करते है। माननीय न्यायालय के निर्णय को स्वीकार करते हुए सभी को सहयोग करना चाहिए।''

उन्होंने ट्वीट में कहा, ''सर्वे से सच सामने आएगा। ज्ञानवापी में जो भी प्रत्यक्ष रूप से परिलक्षित हो रहा है, वह ऐतिहासिक सच्चाई है और करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ विषय है। ज्ञानवापी की ऐतिहासिक वास्तविकता को सभी को समझना चाहिए और स्वीकार भी करना चाहिए। न्यायालय की प्रक्रिया का पूर्ण सम्मान है।''

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को अपने फैसले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज करते हुए एएसआई सर्वेक्षण की अनुमति दी है।










संबंधित समाचार