Odisha Train Accident: जानिये बालासोर रेल दुर्घटनास्थल की ताजा स्थिति, हटाई जा रही क्षतिग्रस्त बोगियां, परिचालन बहाली पर पढ़िये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के कारण हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये मौके की ताजा स्थिति



बालासोर: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के कारण हुए हादसे के बाद मौके पर अब भी मातमी मंजर है। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 288 हो गई है और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए है।

बालासोर रेल हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दुर्घटनास्थल से तेजी के साथ क्षतिग्रस्त बोगियां हटा दी गई है और ट्रैक को ठीक करने के साथ परिचालन बहाली के प्रयास चल रहे हैं।  

प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी ने बालासोर में दुर्घटनास्थल पर मौजूद रेल मंत्री से की बात की और उनसे ताजा हालात की जानकारी ली। पीएम मोदी ने परिचालन बहाली के कार्यों को जल्दी ठीक करने का भी निर्देश दिया। 

नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और केंद्र सरकार के अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों का एक दल ओडिशा रेल हादसे में घायल हुए लोगों को चिकित्सकीय मदद मुहैया कराने के लिए भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से भुवनेश्वर भेजा गया है।










संबंधित समाचार