जानिये ‘सोलर रूफटॉप’ योजना के लिए कितने उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

डीएन ब्यूरो

गुजरात सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पिछले दो वर्षों में 2.30 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं ने ‘सोलर रूफटॉप’ योजना 'सूर्य गुजरात' के लिए पंजीकरण कराया है।

सोलर रूफटॉप योजना
सोलर रूफटॉप योजना


गांधीनगर: गुजरात सरकार ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि पिछले दो वर्षों में 2.30 लाख से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं ने ‘सोलर रूफटॉप’ योजना 'सूर्य गुजरात' के लिए पंजीकरण कराया है।

सूर्य गुजरात योजना के बारे में जिलेवार विवरण पर तारांकित सवालों के जवाब में राज्य के ऊर्जा मंत्री कानू देसाई ने विधानसभा में बताया कि पिछले साल 31 दिसंबर तक 2.30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने योजना के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें कुल 33 में से 27 जिले शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने बताया कि अहमदाबाद 34,794 घरेलू उपभोक्ताओं के पंजीकरण के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद वडोदरा में 33,918, सूरत में 30,918 और राजकोट में 24,118 उपभोक्ताओें ने पंजीकरण कराया है।

इस योजना-सूर्य ऊर्जा रूफटॉप योजना-गुजरात (सूर्य-गुजरात)- की शुरुआत निजी आवासीय छतों पर बड़े पैमाने पर ‘सोलर रूफटॉप सिस्टम’ की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए अगस्त 2019 में की गई थी।

मंत्री ने कहा कि ‘सोलर रूफटॉप’ योजना के तहत सौर ऊर्जा उत्पादन में गुजरात देश में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उपभोक्ताओं के बिजली बिल को कम किया है और बिजली कंपनियों को 2.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई करने में उनकी मदद की है।

देसाई ने कहा कि सरकार तीन किलोवाट तक बिजली पर 40 फीसदी और 10 किलोवाट बिजली पर 20 फीसदी सब्सिडी देती है।

उन्होंने बताया कि जून 2020 तक, गुजरात ऊर्जा विकास निगम और अन्य बिजली वितरण कंपनियों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से योजना के तहत ‘सोलर रूफटॉप’ के लिए 1.28 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।










संबंधित समाचार