Site icon Hindi Dynamite News

Happy Birthday Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इस बार नहीं मना रहे अपना जन्मदिन, जानें क्या है वजह

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। लेकिन वे इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Birthday Yuvraj Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह इस बार नहीं मना रहे अपना जन्मदिन, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: आज टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का जन्मदिन है। वे आज 39 साल के हो गए हैं। लेकिन इस बार वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। 

बता दें कि युवराज सिंह ने किसान आंदोलन की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करते दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "इस साल, मैं अपना जन्मदिन मनाने के बजाय, हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं। मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है।" 

उन्होंने आगे लिखा कि, "मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता योगराज सिंह द्वारा की गई टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गई है। मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोविद -9 के खिलाफ सावधानी बरतना बंद न करें। महामारी खत्म नहीं हुई है और हमें पूरी तरह से वायरस को हराने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। जय जवान, जय किसान! जय हिन्द!"

Exit mobile version