केरल पुलिस ने दहेज मामले में आरोपी के पिता पर मामला दर्ज किया
केरल में पुलिस ने महिला चिकित्सक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले चिकित्सक के पिता की अपराध में उनकी कथित संलिप्तता पाए जाने के बाद उन्हें दहेज के एक मामले में आरोपी बनाया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
तिरुवनंतपुरम: केरल में पुलिस ने महिला चिकित्सक को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले चिकित्सक रुवैस के पिता को, अपराध में उनकी कथित संलिप्तता पाए जाने के बाद उन्हें दहेज के एक मामले में आरोपी बनाया है।
मेडिकल कॉलेज पुलिस ने यहां कहा कि रुवैस के पिता पर दहेज निषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ रुवैस के खिलाफ लगाई गई समान धाराओं के तहत उसके पिता को मामले में सह-अभियुक्त बनाया गया है। हमने अभी तक उन्हें हिरासत में नहीं लिया है। ’’
आत्महत्या करने वाली चिकित्सक शहाना के मंगेतर रुवैस को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था और स्थानीय अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
इससे पहले शहाना की मां और भाई ने रुवैस के पिता के खिलाफ बयान दिया था और उस पर अत्यधिक दहेज मांगने का आरोप लगाया था।
पुलिस के अनुसार, शहाना रुवैस और उसके पिता द्वारा दहेज की अत्यधिक मांग किए जाने से परेशान थी तथा यह तकलीफ तब और बढ़ गयी जब वे शादी के प्रस्ताव से पीछे हट गए।
सूत्रों ने बताया कि जब पुलिस की टीम रुवैस के पिता का बयान दर्ज करने के लिए करुनागपल्ली स्थित उनके घर पर गई थी तो वह वहां मौजूद नहीं थे।
शहाना यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज के ऑर्थो विभाग की छात्रा थी। वह मंगलवार को अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थी और बाद में अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें |
Kerala Doctor Suicide Case: महिला डॉक्टर के सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, साथी डॉक्टर कर रहा था ये घिनौना काम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने युवा चिकित्सक के आत्महत्या करने पर दुख व्यक्त किया है। इन सभी लोगों ने दहेज प्रथा की निंदा भी की है।
पुलिस रिमांड की रिपोर्ट के मुताबिक, रुवैस और उसके पिता ने शहाना के परिजनों से दहेज में डेढ़ किलो सोना और कई एकड़ जमीन की मांग की थी।