बेबी केयर सेंटर अग्निकांड पर एक्शन में केजरीवाल, कहा- लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के अस्पताल में आग की घटना को हृदयविदारक करार देते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बच्चों के अस्पताल में आग की घटना को हृदयविदारक करार देते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए ज़िम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार  केजरीवाल ने आज कहा “बच्चों के अस्पताल में आग की यह घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया उनके साथ हम सब खड़े हैं।

घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा वो बख्शा नहीं जाएगा।”

उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में स्थित एक अस्पताल में शनिवार रात को आग लगने के बाद बारह नवजात शिशुओं को वहाँ से निकाला गया, जिसमें छह की मौत हो गई ।










संबंधित समाचार