Kedarnath Yatra: हर दिन 13,000 तीर्थयात्री करेंगे केदारनाथ की यात्रा, जानिये पूराअपडेट
उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की वार्षिक यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि हर दिन अधिकतम 13,000 तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की वार्षिक यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि हर दिन अधिकतम 13,000 तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए 13,000 तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा निर्धारित की है और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक टोकन प्रणाली भी शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें |
Chardham Yatra Advisory: बिना पंजीकरण यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री लौटाए जाएंगे, मुख्य सचिव ने दी ये सलाह
दीक्षित और रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाखा अशोक भडाने ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। भडाने ने आगामी यात्रा की व्यवस्था की समीक्षा की।
दीक्षित ने कहा कि मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या की दैनिक सीमा और टोकन प्रणाली की शुरुआत यात्रा के सुचारू संचालन के लिए की गई है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: केदारनाथ में बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से सरकारी कर्मचारी की मौत
तीर्थयात्रियों को इस बार यात्रा मार्ग पर 22 चिकित्सकों और इतनी ही संख्या में फार्मासिस्ट की तैनाती के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
दीक्षित ने कहा कि इनमें तीन चिकित्सक और दो आर्थोपेडिक सर्जन होंगे। यात्रा के मार्ग में बारह चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।