दलित नौकरशाह की हत्या के दोषी की रिहाई पर केसीआर की चुप्पी, भाजपा ने कसा ये बड़ा तंज

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर कथित तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह
बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह


हैदराबाद: भाजपा नेता के. लक्ष्मण ने शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई पर कथित तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलंगाना के रहने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या करने के मामले में पूर्व सांसद सजायाफ्ता थे।

राज्यसभा सदस्य ने महबूबनगर के रहने वाले जी. कृष्णैया की हत्या के दोषी को रिहा करने के बिहार सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया नहीं देने को ‘‘शर्मनाक’’ करार दिया।

भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण ने कहा कि बुद्धिजीवियों, दलित संगठनों और उन सभी को, जो लोकतंत्र की जीत चाहते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले की निंदा करनी चाहिए।

 










संबंधित समाचार