Site icon Hindi Dynamite News

Police Encounter in Kasganj: पुलिस मुठभेड़ में 2 अंतर्जनपदीय लुटेरों को धरे, 1 के पैर में लगी गोली

यूपी की कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Police Encounter in Kasganj: पुलिस मुठभेड़ में 2 अंतर्जनपदीय लुटेरों को धरे, 1 के पैर में लगी गोली

कासगंज: जनपद में एसओजी एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम का अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरों  के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 3 जिन्दा और 2 खोखा कारतूस, 1 मोटर साइकिल व चोरी करने के उपकरण बरामद किया है।

घायल बदमाश की पहचान शंकर पुत्र गुड्डू (25) वर्ष निवासी ममांपुर थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़,यूपी और दूसरे गिरफ्तार बदमाश की पहचान पंकज उर्फ उधम पुत्र हुकुम सिंह निवासी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात सर्विलांस एवं एसओजी की टीम कोतवाली कासगंज क्षेत्रन्तर्गत कासगंज- सहावर रोड पर जंगल ग्राम नगला चींटा रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी।

पुलिस को चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर सवार 5 संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिन्हें चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया तो एक मोटर साइकिल पर सवार 3 व्यक्ति कस्बा कासगंज की तरफ यू-टर्न लेते हुए तीव्र गति से मौके से फरार हो गये तथा दूसरी मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति नगला चींटा जाने वाले रास्ते पर मोटर साईकिल से भागने लगे।

पुलिस ने भाग रहे मोटर साइकिल सवारों का पीछा किया जो कुछ दूर पर मोटर साइकिल तीव्र गति में होने के कारण असंतुलित होकर गिर गये। खुद को पुलिस से घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची।

पुलिस टीम द्वारा  जवाबी  कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय लुटेरे हैं जो पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। इनके विरुद्ध जनपद फतेहगढ़ व कासगंज में लूट, चोरी व आर्म्स एक्ट आदि संगीन धाराओं में दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। 

तीन फरार अभियुक्त की पहचान विजय पुत्र रूप सिंह, नन्नू उर्फ नन्हे उर्फ कुन्दन पुत्र अतर सिंह, दीपू पुत्र बाबू के नाम के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 112/25 धारा 109/317(2) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि0 पंजीकृत किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।  

Exit mobile version