कानपुर: गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक

डीएन संवाददाता

मूलगंज इलाके में एक प्लास्टिक गोदाम में पटाखे से निकली चिंगारी से आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि इस गोदाम में डिस्पोजल व मिठाई को डिब्बे बनते थे।

प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
प्लास्टिक गोदाम में लगी आग


कानपुर: मूलगंज इलाके में एक प्लास्टिक गोदाम में  आग लगने से उसमें मौजूद वाहन समेत लाखों का माल खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और क्षेत्रीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

बताया जा रहा है कि मूलगंज में स्थित प्लास्टिक गोदाम सुनील चौहान का है। इस गोदाम में डिस्पोजल आइटम व मिठाई के डिब्बे बनते हैं। लोगों के मुताबिक कुछ बच्चे यहां पर पटाखा जला रहे थे, उसी से निकली आग ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने आसपास के घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। इस घटना के बाद वहां भगदड़ मच गई।

 

आनन फानन में क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। आग ने गोदाम में खड़ी बाइक और स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग से पूरा गोदाम और लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुए पड़ोसी विजय कुमार ने बताया कि यहां पर बच्चे पटाखा जला रहे थे, उसी से यह आग लगी। आग से पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया। 
मूलगंज के एसएचओ शाहिद सिद्द्की ने बताया कि एक डिस्पोजल के गोदाम में आग लगी गई थी।आग से पूरा कारखाना जलकर खाक हो गया। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।










संबंधित समाचार