Kanpur: ये कैसी मां है? अपनी ही बेटी को 5 लाख रुपये में बेच दिया, जानिए क्या है घिनौने काम की कहानी

डीएन ब्यूरो

कानपुर में एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि उसकी मां ने अपनी बच्ची को बेच दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


कानपुर: जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है, जहां एक मां पर अपनी ही बेटी का सौदा करने का आरोप लगाया जा रहा है। यहां एक नाबालिग को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। युवती ने आरोप लगाया है कि उसकी मां ने उसे 5 लाख रुपये में बेच दिया था और उसका सौदा गुरुग्राम के एक मकान मालिक से किया गया। युवती के मुताबिक, मकान मालिक उससे जबरन शादी करना चाहता था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना 17 मार्च को सामने आई, जब युवती को इस पूरे मामले का पता चला। युवती ने बताया कि इस घिनौने सौदे के बारे में जानकारी मिलने के बाद वह उसी दिन गुरुग्राम से कानपुर के लिए भाग आई। युवती कानपुर के रेउना थाना इलाके स्थित अपने नाना के घर पहुंची और उन्हें अपने साथ हुई आपबीती सुनाई।

जबरन गुरुग्राम भेजने की कोशिश

यह भी पढ़ें | Crime in UP: कानपुर में दबंगों ने प्रेग्नेंट महिला के साथ किया ये घिनौना काम

युवती के अनुसार, उसकी मां और मकान मालिक के कुछ लोग उसे जबरन गुरुग्राम ले जाने के लिए आए थे। युवती ने तुरंत पुलिस से मदद मांगी, लेकिन पुलिस ने उसे सुरक्षा नहीं दी और उसे उसकी मां के साथ वापस गुरुग्राम भेज दिया।

गुरुग्राम में युवती ने आरोप लगाया कि उसे मकान मालिक के बेटे के साथ गलत काम करने के लिए मजबूर किया गया। जब उसने इसका विरोध किया, तो उसे छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि, किसी तरह से वह फिर से भागकर कानपुर वापस आ गई।

अस्पताल में भर्ती और पुलिस कार्रवाई

यह भी पढ़ें | कानपुर में पार्षद का अनोखा प्रदर्शन, देखिये क्यों उतर गई सीवर में?

कानपुर पहुंचने पर युवती को उसके नाना-नानी ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। डीसीपी साउथ, डीएन चौधरी ने अस्पताल जाकर युवती का बयान लिया। पुलिस का कहना है कि युवती के आरोप पर केस दर्ज किया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, यह मामला गुरुग्राम में घटित हुआ है, इसलिए इसकी जांच गुरुग्राम पुलिस को सौंप दी जाएगी।

यह मामला समाज में महिलाओं और नाबालिगों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर गंभीर सवाल उठाता है, जहां एक नाबालिग को अपनी मां से ही धोखा मिलने का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।










संबंधित समाचार