हादसों का प्रदेश बना उत्तर प्रदेश, सड़क एक्सीडेंट में कई की मौत

डीएन ब्यूरो

देश में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के बीच उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। पूरी रिपोर्ट

ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर
ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक भीषण सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। एक्सप्रेस वे पर थोड़ी देर पहले कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार चकनाचूर हो गई और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

कन्नौज जिले में तालग्राम क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए इस हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया। बताया जाता है कि भीषण कोहरे के चलते एक्सप्रेस पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था, जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ।

बताया जा रहा है कि मृतक कार सवार लखनऊ से बालाजी के दर्शन करने के लिये रहे थे। जैसे ही उनकी कार कार कन्नौ में तालजग्राम क्षेत्र में पहुंची, तो यहां कार ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार चकनाचूर हो गई और उसमें बैठेर लोग बुरी तरह घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों मे थोड़ी ही देर बाद मौके पर दम तोड़ दिया। 










संबंधित समाचार