Uttar Pradesh: मातम में बदलीं खुशियां, भीषण सड़क हादसे में 6 बच्चों समेत 14 बारातियों की दर्दनाक मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ट्रक से टकराया बारातियों से भरा वाहन
ट्रक से टकराया बारातियों से भरा वाहन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में आधा दर्जन बच्चे भी शामिल है। हादसे में मृतक सभी लोग एक शादी समारोह से बतौर बाराती वापस लौट रहे थे। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं।

जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा गुरुवार रात साढ़े 11 बजे के आसपास मानिकपुर थाना के देशराज इनारा का है। सभी बाराती नबाबगंज थाना इलाके के शेखपुर गांव में शादी-समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहे थे। 

बताया जाता है कि बारातियों से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक में जाकर घुस गई। इस हादसे में 14 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को गैस-कटर से काटा और बड़ी मशक्कत के बाद सभी 14 लोगों के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मृतकों की सूची

इस भीषण सड़क हादसे में मारे गये लोगों की पहचान दयाराम, दिनेश, पवन कुमार, बब्बू, अमन, रामसमुज, अंश, गौरव, नान भैया, सचिन, हिमांशु, मिथिलेश, अभिमन्यू, पारस नाथ यादव के रूप में की गयी है। मृतकों में शामिल 12 बाराती कुंडा कोतवाली के जिगरापुर चौसा गांव के रहने वाले बताये जाते हैं जबकी बोलेरो ड्राइवर समेत दो लोग कुंडा इलाके के अन्य गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं।  










संबंधित समाचार