Prayagraj: जम्मू कश्मीर के छात्रों का मुकदमा आगरा से सहारनपुर स्थानांतरित किया गया

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर के तीन छात्रों से जुड़ा मुकदमा आगरा से सहारनपुर की एक अदालत को स्थानांतरित कर दिया है। इन छात्रों ने 2021 में टी20 क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

इलाहाबाद उच्च न्यायालय
इलाहाबाद उच्च न्यायालय


प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर के तीन छात्रों से जुड़ा मुकदमा आगरा से सहारनपुर की एक अदालत को स्थानांतरित कर दिया है। इन छात्रों ने 2021 में टी20 क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद कथित तौर पर पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी ने मुकदमा स्थानांतरित करने का यह आदेश पारित किया। इन छात्रों के वकील ने दलील दी थी कि आगरा के जिला बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित किया है कि वे इस मामले में छात्रों की पैरवी नहीं करेंगे। वकील ने इस संबंध में अखबारों की कटिंग भी संलग्न की।

इन छात्रों की अर्जी स्वीकार करते हुए अदालत ने कहा, “आवेदकों की दलीलों पर विचार करते हुए और इस मामले के तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह अदालत इस मामले को आगरा से सहारनपुर स्थानांतरित करना उचित पाती है।”

आगरा में एक इंजीनियरिंग कालेज के छात्र इनायत अल्ताफ शेख, अरशीद यूसुफ और शौकत अहमद गनई के खिलाफ आगरा के जगदीशपुर थाना में मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने इन्हें 27 अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार कर लिया था। पिछले वर्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इन छात्रों को जमानत दे दी थी।

उल्लेखनीय है कि इन छात्रों ने सीधे उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल की थी क्योंकि आगरा में वकीलों के संघ ने कथित तौर पर इनकी पैरवी करने से मना कर दिया था। जमानत की अर्जी के साथ ही इन छात्रों ने मुकदमे को किसी दूसरे जिले में स्थानांतरित किए जाने का भी आवेदन किया था।










संबंधित समाचार