Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादी का शव एक खड्ड में से मिला, जहां वह मुठभेड़ के दौरान छिपा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी स्टोरी

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी का शव एक खड्ड में से मिला, जहां वह मुठभेड़ के दौरान छिपा था।

जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिन में इस तरह की यह तीसरी घटना है।

अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती तौर पर प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

रक्षा विभाग के एक जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि सेना द्वारा पुलिस के साथ मिलकर की गई घेरबांदी व तलाश अभियान के दौरान दासल गुर्जन के वन क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। बल पर गोलीबारी किए जाने के बाद अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों पक्षों के बीच रातभर गोलीबारी जारी रही।

उन्होंने बताया कि आज सुबह फिर तलाश अभियान शुरू किया गया।

जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने बताया कि एक आतंकवादी मारा गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी का शव बरामद कर उसे राजौरी के एक अस्पताल में भेजा गया है। मुठभेड़ के दौरान वह एक खड्ड में छिपा था।

आतंकवादी कथित तौर पर पाकिस्तानी मूल का है।

दस्साल केवल गांव के सरपंच के अनुसार, मुठभेड़ तड़के करीब तीन बजे शुरू हुई।

खबर लिखे जाने तक तलाश अभियान जारी था। कुछ अपुष्ट खबरों के अनुसार, जब मुठभेड़ शुरू हुई तो दो से तीन आतंकवादी इलाके में छिपे हुए थे।










संबंधित समाचार