पुलवामा आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह बोले- बेकार नहीं जाएगा शहीदों का बलिदान

डीएन ब्यूरो

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर हमला बोला था। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आंतकियों को मार गिराया।

 राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह


श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में रविवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के ट्रेनिंग कैंप पर हमला बोला था। इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। वहीं इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आंतकियों को मार गिराया। 

हमले की निंदा करते हुए केन्‍द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकियों ने कायरतापूर्ण काम किया है और हमें अपने बहादुर जवानों पर गर्व है। उन्‍होंने कहा कि उनका बलिदान खाली नहीं जाएगा और पूरा देश जवानों के परिवार के साथ है।

आंतकियों के दवारा किये गये इस हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बता दें कि शनिवार देर रात को आतंकवादियों ने लाथपोरा इलाके के शिविर में प्रवेश कर हथगोला फेंका और फिर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें कई जवानो ने अपनी जान गवां दी। 










संबंधित समाचार