Rajasthan: सीएम गहलोत ने दी भाजपा को खास सलाह, बोले- BJP संभाले अपना घर

डीएन ब्यूरो

अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना घर संभालने की नसीहत देते हुए फिर कहा है कि राज्यसभा चुनाव में हमारे तीनों उम्मीदवार आराम से चुनाव जीत रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान (फाइल फोटो)
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान (फाइल फोटो)


जयपुर:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना घर संभालने की नसीहत देते हुए फिर कहा है कि राज्यसभा चुनाव में हमारे तीनों उम्मीदवार आराम से चुनाव जीत रहे हैं।

गहलोत ने आज राज्यसभा मतदान के अवसर पर मीडिया से आज यह बात कही। उन्होंने कहा कि फिर कहूंगा तीनों सीटें हम जीत रहे हैं आराम से और भाजपा को अपना घर संभालना चाहिए क्योंकि भगदड़ मची हुई वहां पर है। इन्होंने जिस प्रकार से दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया, उसको उनकी पार्टी के विधायकों ने ही लाइक नहीं किया।

अनावश्यक हॉर्स ट्रेडिंग से दूसरा उम्मीदवार जीतने की क्या तुक थी।उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इसका रिएक्शन है। अनावश्क चुनाव करवा दिए, वरना चारों सीटें, तीन हमारी एक भाजपा की आराम से जीतती। ऐसे एक्ट को कोई लाइक नहीं करता। पहले भी इन्होंने ऐसे ही किया था पिछले चुनाव में, वहां भी मात खानी पड़ी इन लोगों को, अब फिर इस बार ये लोग मात खाएंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार