IPL 2023: मार्क बाउचर ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के लिये जानिये किसको बताया दोषी

डीएन ब्यूरो

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के लिये अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया जिन्होंने पांच ओवर में 96 रन देकर पंजाब को आठ विकेट पर 214 रन बनाने दिये । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर


मुंबई: मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के लिये अपने गेंदबाजों को दोषी ठहराया जिन्होंने पांच ओवर में 96 रन देकर पंजाब को आठ विकेट पर 214 रन बनाने दिये ।

जवाब में मुंबई की टीम 13 रन पीछे रह गई । कैमरन ग्रीन ने 43 गेंद में 67, सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंद में 57 और कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंद में 44 रन बनाये ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाउचर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मुकाबला बराबरी का था । सूर्यकुमार का विकेट बड़ा था और गेंद जरा ऊंची जाती तो यह छक्का होता । उसने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पंजाब को बड़ा स्कोर बनाने दिया जो निराशाजनक है । हमने गेंदबाजी की वजह से मैच गंवाया ।’’

यह भी पढ़ें | IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों के मनोबल को लेकर करेंगे ये काम

उन्होंने कहा ,‘‘ सूर्य का फॉर्म में लौटना अच्छा है । उसको बल्लेबाजी करते देखना रोमांचक है । वह नेट पर अच्छा खेल रहा था और अब रन भी बन रहे हैं ।’’

बाउचर ने कहा ,‘‘ हमने 15वें ओवर में मैच पर नियंत्रण रखा था लेकिन फिर आखिरी पांच ओवरों में 96 रन दे डाले । यह निराशाजनक है ।’’

उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर का बचाव किया जिसने 15वें ओवर में 31 रन दिये । उसने तीन ओवर में 48 रन दे डाले ।

यह भी पढ़ें | रणजी ट्रॉफी: यूपी के खिलाफ 260/5 तक पहुंची मुंबई, जयसवाल ने जड़ा शतक, जानिये खास बातें

कोच ने कहा ,‘‘ रोहित काफी अनुभवी क्रिकेटर है और उसे लगा कि अर्जुन 14वां या 15वां ओवर डाल सकता है । कई बार फैसले आपके पक्ष में जाते हैं और कई बार नहीं । टी20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है ।’’










संबंधित समाचार