Uttar Pradesh: सोनभद्र के जंगलों में विमान से चिरौंजी के बीज छिड़कने के निर्देश, जानिये इसके लाभ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि अधिकारियों को जंगल में विमान से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे ग़रीब वनवासियों को लाभ मिल सकेl पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ग़रीब वनवासियों को  मिलेंगे चिरौंजी के लाभ
ग़रीब वनवासियों को मिलेंगे चिरौंजी के लाभ


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कहा कि अधिकारियों को जंगल में विमान से चिरौंजी के बीजों का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे ग़रीब वनवासियों को लाभ मिल सके l

यहां डायट परिसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वनवसियों के पूर्व में जंगल में चिरौंजी और महुआ बीनने पर रोक थी, लेकिन कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर महुआ और चिरौंजी बीनने पर रोक हटा दी है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पहले ग़रीब का खाद्यान्न और उनका हक़ माफिया खा जाते थे, लेकिन अब भाजपा की डबल इंजन सरकार में ग़रीब का हक़ कोई नहीं मार सकता। छह वर्ष पूर्व ग़रीबों के लिए आरओ का पानी स्वप्न हुआ करता था, लेकिन भाजपा की सरकार में हर घर नल योजना से वह स्वप्न साकार हो रहा है।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विगत नौ वर्षों के शासनकाल की उपलब्धियाँ गिनाने आए मुख्यमंत्री ने कहा, “ऋषि मुनियों की धरती सोनभद्र को इको टूरिज्म से जोड़ा जाएगा। सोनभद्र इको टूरिज्म का केंद्र बनने की राह पर चल पड़ा है।”

उन्होंने कहा, “सोनभद्र को उसके नाम के अनुरूप सोने का बनाने के उद्देश्य की दिशा में इस जिले में जल्दी ही एक कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे किसान भाइयों को खेती किसानी के तकनीकी ज्ञान की प्राप्ति होगी।”

उन्होंने कहा, “ज़िले के लोगों का मेडिकल कॉलेज का सपना अब पूरा होने जा रहा है। यहां निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज जल्द ही पूर्ण होकर चालू हो जाएगा और अगले सत्र से उसमें प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा। इसमें मिर्ज़ापुर और भदोही जैसे नजदीक के जनपदों के छात्रों को भी शिक्षा दी जाएगी। ”

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूर दराज के गाँवों में हेल्थ एटीएम लगाये जाएँगे, जो बीएचयू और एम्स से जुड़ेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। उन्होंने कहा कि सोनभद्र में भाजपा के शासन काल में 92,000 ग्रामीण और 9,000 शहरी ग़रीबों को आवास उपलब्ध कराये गये।

योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लोगों को वनाधिकार का पट्टा नहीं मिला है, ऐसे 11,000 वनवासी भाइयों को समारोह आयोजित कर वनाधिकार का पट्टा दें और इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस, सपा रोड़े अटका रही थीं, लेकिन भाजपा ने सभी अड़चनों को दूर किया और 2024 में भव्य राम मंदिर बन जाएगा, जिससे प्रभु राम का आशीर्वाद और अधिक मिलेगा। उन्होंने कहा कि यही रामराज्य की आधारशिला होगी।

योगी आदित्यनाथ ने जनपद में 414 करोड़ रुपये की 217 परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण भी कियाl










संबंधित समाचार