जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम

डीएन ब्यूरो

सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में तड़के आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन सतर्क जवानों ने इसे विफल कर दिया।

उन्होंने कहा कि सेना ने घने जंगल वाले इलाके से संभावित बरामदगी के लिए तलाश शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच कुछ देर हुई गोलीबारी के बाद पाकिस्तान की ओर से घटना स्थल पर एक ‘क्वाडकॉप्टर’ उड़ाया गया।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों द्वारा इसे निशाना बनाए जाने के बाद पाकिस्तानियों ने ‘क्वाडकॉप्टर’ को वापस बुला लिया।

अधिकारियों ने कहा कि ‘क्वाडकॉप्टर’ के इस्तेमाल से आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के बीच मिलीभगत और घुसपैठ की कोशिशों के दौरान उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा सहायता प्रदान करने की बात का पता चलता है।

 










संबंधित समाचार