इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मनाया योग दिवस
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीटय विश्वविद्यालय, अमरकंटक मध्य प्रदेश द्वारा इस बार 'घर पर योग परिवार के साथ योग' विषय पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया गया। पढिये, पूरी खबर..
अमरकंटक (मध्य प्रदेश): इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीटय विश्वविद्यालय, अमरकंटक मध्य प्रदेश द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर योग का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इस बार का योग कार्यक्रम 'घर पर योग परिवार के साथ योग' थीम पर आधारित था, जिसे आयुष मंत्रालय की प्रोटोकॉल के मुताबिक आयोजित किया गया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारतवासियों के संपूर्ण विश्व एक परिवार है और भारत की प्राचीन परंपरा के अनुरूप ही पूरा आज विश्व ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मना रहा है। उन्होंने कहा कि अहिंसा और योग विश्व को दिया गया भारत का सबसे बड़ा वरदान और विचार है, जिसमें योग का स्थान अप्रितम है।
यह भी पढ़ें |
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय: जैंडर इक्वॉलिटी एंड वुमेन्स राइट पर राष्ट्रीय वेबिनार
कुलपति प्रोफेसर डा. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि योग के नियमित अभ्यास से हर इंसान मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सकता है और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से भी बचाव कर सकता है। उन्होंने कहा कि योग का शाब्दिक अर्थ जोड़ है। योग अर्थात धर्म एवं मर्म का जोड़। इससे जुड़ने से हमारी श्रेष्टता सिद्ध होती है और मनुष्य उन्नति की ओर अग्रसर होता है।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित इस योग सेशन में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीलती शीला त्रिपाठी, प्रो. संध्या गिहर, प्रो. नीति जैन, प्रो. अनएस हरिनाराणय मूर्ति, कुलसचिव सिलुवैनाथन, डा. जितेंद्र कुमार, डा. श्याम सुंगर पाल समेत विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
International Yoga Day: यूपी में योग दिवस पर अफसरों ने किया बंदियों संग योग, लिया ये अनूठा वचन