भारतीय मूल के छात्र को उन्नत जल शोधन में अनुसंधान के लिए फेलोशिप मिली

डीएन ब्यूरो

भारतीय मूल के एक अमेरिकी पीएचडी छात्र को वैकल्पिक जल आपूर्ति के उन्नत शोधन के क्षेत्र में अत्याधुनिक एवं नवीन अनुसंधान के लिए ‘अमेरिकन मेमब्रेन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन’ (एएमटीए) और ‘यूएस ब्यूरो ऑफ रिक्लेमेशन’ से एक फेलोशिप मिली है।

फ़ाइल फोटो
फ़ाइल फोटो


 भारतीय मूल के एक अमेरिकी पीएचडी छात्र को वैकल्पिक जल आपूर्ति के उन्नत शोधन के क्षेत्र में अत्याधुनिक एवं नवीन अनुसंधान के लिए ‘अमेरिकन मेमब्रेन टेक्नोलॉजी एसोसिएशन’ (एएमटीए) और ‘यूएस ब्यूरो ऑफ रिक्लेमेशन’ से एक फेलोशिप मिली है।

एएमटीए ने एक बयान में कहा कि रासायनिक इंजीनियरिंग के पीएचडी छात्र और मिशिगन विश्वविद्यालय में ग्रैजुएट रिसर्च असिस्टेंट हर्ष पटेल 11,750 डॉलर की फेलोशिप पाने वाले चार व्यक्तियों में शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि मेमब्रेन प्रौद्योगिकी में नवाचार से अपशिष्ट जल और समुद्री जल के उन्नत शोधन के पर्यावरणीय असर, लागत और ऊर्जा को कम करने में मदद मिलेगी जिससे शुष्क इलाकों में स्वच्छ, सुरक्षित और किफायती जल आपूर्ति हो सकेगी।

पटेल ने कहा, ‘‘मैं यह सम्मान पाकर बहुत खुश हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि इस क्षेत्र में सफल कार्य का पानी की किल्लत जैसी वैश्विक समस्याओं पर सीधा असर पड़ेगा।’’

पटेल ने 2021 में जॉर्जिया प्रौद्योगिकी संस्थान से रासायनिक और जैवकीय इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली थी और वह अभी मिशिगन की कामचेव लैब से जुड़े हैं जिसका मकसद जल शोधन और ऊर्जा उत्पादन के लिए अगली पीढ़ी की पॉलीमरिक सामग्री विकसित करना है।










संबंधित समाचार