Road Accident: ब्रिटेन में सड़क दुर्घटना में भारतीय मूल की छात्रा की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में सड़क दुर्घटना के दौरान भारतीय मूल की एक छात्रा की तब मौत हो गई जब एक कार ने बस अड्डे से टकराने के बाद दो राहगीरों को अपने चपेट में लिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लंदन: उत्तरी इंग्लैंड के लीड्स में सड़क दुर्घटना के दौरान भारतीय मूल की एक छात्रा की तब मौत हो गई जब एक कार ने बस अड्डे से टकराने के बाद दो राहगीरों को अपने चपेट में लिया। ब्रिटिश पुलिस ने यह जानकारी दी।

यॉर्कशायर पुलिस ने दुर्घटना की शिकार छात्रा की पहचान अथिरा अनिलकुमार लाली कुमारी के रूप में की है। स्थानीय मलयाली संघ के मुताबिक केरल में तिरुवनंतपुरम निवासी अथिरा ने लीड्स बेकेट विश्वविद्यालय में पिछले महीने पढ़ाई शुरू की थी।

यह भी पढ़ें | एटा: ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, नाबालिग की मौत से लोगों में भारी आक्रोश

पश्चिम यार्कशायर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि टक्कर के कारण अथिरा समेत दो पथिक घायल हुए थे, दूसरे घायल व्यक्ति की आयु 40 वर्ष से अधिक है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

कार चालक 25 वर्षीय महिला को लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर जान लेने के संदेह में गिरफ्तार किया गया, लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | International: ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या, 5 लोग दोषी करार

बताया जा रहा है कि बिरमिंघम स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास इस मामले से निपट रहा है और भारत में पीड़ित के परिवार को सहयोग की पेशकश की गई है।










संबंधित समाचार