भारतीय मूल के सरगना को ब्रिटेन में सजा, धनशोधन और तस्करी में दोषी करार, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

ब्रिटेन की एक अदालत ने मादक पदार्थों की तस्करी और धनशोधन के आरोपों को स्वीकार करने के बाद एक गिरोह के भारतीय मूल के सरगना को आठ साल 10 महीने की सजा सुनाई है।

सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फ़ाइल)


लंदन: ब्रिटेन की एक अदालत ने मादक पदार्थों की तस्करी और धनशोधन के आरोपों को स्वीकार करने के बाद एक गिरोह के भारतीय मूल के सरगना को आठ साल 10 महीने की सजा सुनाई है।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) ने कहा कि उसके अधिकारियों ने साबित किया है कि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड स्थित सरे क्षेत्र का रहने वाला 45 वर्षीय राज सिंह एक संगठित अपराध समूह चलाता था।

इसने कहा कि गिरोह मादक पदार्थां की तस्करी और धन याोधन में लिप्त था।

एनसीए के मुताबिक, सिंह मादक पदार्थों और हथियारों को खरीदने और बेचने के लिए 41 वर्षीय वकास इकबाल के साथ मिलकर काम करता था।










संबंधित समाचार