भारत प्रभावशाली देश है, ‘आतंकवाद’ की चुनौती को जानता है: इजराइली दूत

डीएन ब्यूरो

इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमलों के बीच, भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने रविवार को कहा कि उनके देश को भारत से बहुत मजबूत समर्थन की आवश्यकता होगी, क्योंकि वह (भारत) एक प्रभावशाली देश है और ‘‘आतंकवाद की चुनौती’’ को जानता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

‘आतंकवाद’ की चुनौती को जानता है
‘आतंकवाद’ की चुनौती को जानता है


नयी दिल्ली:  इजराइल पर हमास के चरमपंथियों के हमलों के बीच, भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने रविवार को कहा कि उनके देश को भारत से बहुत मजबूत समर्थन की आवश्यकता होगी, क्योंकि वह (भारत) एक प्रभावशाली देश है और ‘‘आतंकवाद की चुनौती’’ को जानता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिलोन ने हमास चरमपंथियों के हमलों को ‘‘बेवजह किया गया हमला’’ और ‘‘अस्वीकार्य’’ बताया। उन्होंने कहा कि इजराइल इस चुनौती से खुद निपटेगा और अपराधियों को दंडित करेगा।

इजराइल में किए गए हमास चरमपंथियों के हमलों में 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 2,000 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

फलस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के जवाबी हमलों में गाजा पट्टी में लगभग 200 लोगों की मौत हो गई है।

गिलोन ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि इन हमलों के पीछे ईरान का हाथ है और उसने ही हमास को हथियारों की आपूर्ति की।

गिलोन ने कहा कि उनके देश को ‘‘हमारे भारतीय मित्रों’’ के बहुत मजबूत समर्थन की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘भारत दुनिया का एक बहुत प्रभावशाली देश है। यह एक ऐसा देश है, जो आतंकवाद (के दर्द) से परिचित है और इस संकट को समझता है।’’

उन्होंने कहा कि इस समय इजराइल के प्रति भारत का समर्थन ‘‘अनभिज्ञता के बजाय आतंकवाद की गहरी समझ’’ पर आधारित है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें भारत से बड़ा समर्थन मिला है।’’

गिलोन ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि सबसे पहले, दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजराइली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण की गई हत्या और अपहरण की घटनाओं की निंदा करेंगे। यह अस्वीकार्य है।’’

इजराइली राजदूत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अब मध्यस्थता का समय नहीं है और अब ‘‘आतंकवाद’’ के खिलाफ कार्रवाई करने का समय है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमास चरमपंथियों के हमले के मद्देनजर शनिवार को इजराइल के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी।

मोदी ने इज़राइल पर हुए हमास के हमले को 'आतंकवादी हमला' करार देते हुए इसकी निंदा की थी।

मोदी ने कहा था, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से स्तब्ध हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ित परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।'

 










संबंधित समाचार