दक्षिण एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारत ने नेपाल को हराकर खिताब पर किया कब्जा

डीएन ब्यूरो

गुवाहटी में खेले जा रहे दक्षिण एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने नेपाल को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने नेपाल को 3-0 से हराकर इस किताब पर कब्जा किया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुवाहाटी: गुवाहटी में खेले जा रहे दक्षिण एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत ने नेपाल को हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत ने नेपाल को 3-0 से हराकर इस खिताब पर कब्जा किया है। 

यह मैच गोवाहटी के तरुण राम फूकन इंडोर स्टेडियम में खेला गया था जहां भारत की तरफ से खेलते हुए आर्यमान टंडन ने सिंगल कैटेगरी में नेपाल के दीपेश धामी को 21-9, 21-15 से हराया।

वहीं महिला एकल में खिलाड़ी अश्मिता चालीहा ने रासिला महाराजन को 21-9, 21-6 से मात दे दी। इस मैच को जीत कर अश्मिता ने भारत को 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई।
अगर बात करे मैन्स डब्लस मुकाबले की तो इसमें अर्निताप दासगुप्ता और कृष्ण प्रसाद ने दिपेश और नबीन श्रेष्ठ को 21-4, 21-11 मात दी। 

 










संबंधित समाचार