Site icon Hindi Dynamite News

IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार पर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली। इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में मिली हार पर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

बेंगलुरु: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराते हुए बेंगलुरु टेस्ट अपने नाम किया। इसके साथ ही कीवी टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। न्यूजीलैंड के लिए यह जीत इस वजह से भी खास है क्योंकि कीवी टीम ने भारत की धरती पर 36 साल बाद कोई टेस्ट मैच जीता है। इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल (ICC WTC Points Table) में इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया है।

हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान

पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमें पता था कि शुरुआत में यह मुश्किल होगा, लेकिन हमें 46 रन पर आउट होने की उम्मीद नहीं थी। न्यूजीलैंड ने अच्छी गेंदबाजी की और हम उसका जवाब देने में कामयाब नहीं हो सके। इस तरह के गेम होते रहते हैं। हम आगे बढ़ेंगे। हमनें इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच गंवाया था। इसके बाद हमनें 4 जीते थे।”

रोहित ने पंत और सरफराज की तारीफ की

रोहित ने सरफराज (Sarfaraz Khan) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए कहा, “ऋषभ पंत और सरफराज खान ने शानदार बल्लेबाजी की। जब पंत और सरफराज बल्लेबाजी कर रहे थे तब सभी अपनी सीट से बार-बार उठ रहे थे। पंत ने काफी मेच्योर पारी खेली। वह काफी समय से ये काम करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने शॉट्स खेले। अपने तीसरे ही टेस्ट में सरफराज ने काफी चतुराई और सूझबूझ भरी पारी खेली।"

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version