आयकर विभाग ने बीआरएस के दो विधायकों, सांसद के ठिकानों पर छापेमारी की
आयकर विभाग के अधिकारियों ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों-पी. शेखर रेड्डी और एम. जनार्दन रेड्डी तथा सांसद के. प्रभाकर रेड्डी के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे।
हैदराबाद: आयकर विभाग के अधिकारियों ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों-पी. शेखर रेड्डी और एम. जनार्दन रेड्डी तथा सांसद के. प्रभाकर रेड्डी के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जुड़े परिसरों पर बुधवार को छापे मारे।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर अधिकारियों ने विधायकों और सांसद की कंपनियों की कर अदायगी की पुष्टि के लिए छापे मारे।
मीडिया में आई खबरों में कहा गया है कि नागरकुरनूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक जनार्दन रेड्डी के कुछ शॉपिंग मॉल में भी आयकर विभाग ने छापे मारे।
यह भी पढ़ें |
Jharkhand: कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह और पूर्व मंत्री प्रदीप यादव के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी
प्रभाकर रेड्डी मेडक से लोकसभा सदस्य हैं जबकि शेखर रेड्डी भोंगीर से विधायक हैं।
इस बीच, मेडक के सांसद ने छापेमारी को लेकर संवाददाताओं से कहा कि यह कार्रवाई ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है।
रेड्डी ने दावा किया, ‘‘चुनाव से पहले बीआरएस पार्टी की छवि खराब करने के लिए छापेमारी की जा रही है।’’
यह भी पढ़ें |
वाराणसी पुलिस ने सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ बेनामी संपत्ति मामले में शिकायत दर्ज करायी