ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में अभ्यर्थियों ने दिये फर्जी दस्तावेज, केस दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के रागगढ़ के कोतवाली थाने में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश करने पर 4 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फर्जी दस्तावेज दर्ज हुई प्राथमिकी  (फाइल फोटो)
फर्जी दस्तावेज दर्ज हुई प्राथमिकी (फाइल फोटो)


रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रागगढ़ के कोतवाली थाने में ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश करने पर 4 अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती में फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में स्वाती कवंर, भोजराम सिदार, लकेश्वर, कृष्ण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

बताया गया है कि इन अभ्यार्थियों ने फर्जी अंकसूची के जरिये नियुक्ति प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया था, जिसकी शिकायत मिलने पर चारों अभ्यार्थीयों पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार