इमरान खान जमानत मिलने के बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से रवाना
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से रवाना हो गए।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कई मामलों में जमानत मिलने के बाद शुक्रवार रात इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से रवाना हो गए।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) की तीन अलग-अलग पीठ ने तहरीक-ए-इंसाफ(पीटीआई) पार्टी के 70 वर्षीय प्रमुख को राहत दी।
दरअसल जमानत मिलने के बाद भी खान परिसर के भीतर ही रहे क्योंकि अदालत परिसर से उनकी निकासी को लेकर उनकी और उनकी कानूनी टीम की अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान नए संकट में फंसे, शहबाज बोले- होगी कानूनी कार्रवाई, जानिये पूरा मामला
डॉन न्यूज की वेबसाइट में एक अधिकारी के हवाले से खबर में कहा गया,‘‘ इमरान खान आखिरकार इस्लामाबाद उच्च न्यायालय से निकल गए हैं। वह मुख्य मामलों में जमानत मिलने और गिरफ्तारी से राहत मिलने के बाद भी परिसर के भीतर ही थे।’’
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (सुरक्षा) के वाहन से कड़ी सुरक्षा में रवाना हुए।
पिछले साल अप्रैल में सत्ता से हटाए गए खान के खिलाफ देशद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा भड़काने और आतंकवाद सहित 121 मामले पूरे देश में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें |
नफरत फैलाने के मामले में जानिये पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के बारे में ये अपडेट
खान के खिलाफ आतंकवाद के 12 मामले अकेले लाहौर में दर्ज में हैं जबकि 14 अन्य मामले फैसलाबाद में पंजीकृत हैं।