WhatsApp करते हैं यूज तो पढ़ें ये खबर, डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा एक्शन
गृह मंत्रालय ने डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ गुरूवार को बड़ा एक्शन लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरूवार को डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृह मंत्रालय ने 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इन संदिग्ध अकाउंट के तार डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड के मामलों से जुड़ा होना बताया जाता है।
यह भी पढ़ें |
NCW Recruitment: राष्ट्रीय महिला आयोग में कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस मामले में हाई लेवल कमेटी गठित की गई। इसके साथ ही गृह मंत्रालय की इंटरनल सिक्योरिटी के सेक्रेटरी इस कमेटी को मॉनीटर कर रहे है। गृह मंत्रालय की साइबर विंग ने 709 मोबाइल एप्प भी ब्लॉक किये हैं।
जानकारी के मुताबिक इस साल डिजिटल अरेस्ट की 6 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज की गई। 6 लाख मोबाइल साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की घटनाओं में शामिल पाये गये। माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय आने वाले दिनों में इस तरह के अपराधों की रोकथाम के लिये और भी कड़े कदम उठा सकता है।
यह भी पढ़ें |
Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में राहुल-प्रियंका ने SC से की हस्तक्षेप की मांग