अंबेडकरनगर: किसानों को नहीं मिला आवासीय दर से प्रतिकर तो होगी महापंचायत

डीएन ब्यूरो

यूपी के अंबेडकनगर में किसानों को उचित प्रतिकार दिलाये जाने को लेकर धरना जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

धरने पर बैठे किसान
धरने पर बैठे किसान


अंबेडकरनगर: किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 233 प्रभावित ग्रामों के किसानों को उचित प्रतिकार दिलाये जाने को लेकर बीते डेढ़ वर्ष से फतेह जहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के बगल धरना जारी है। गुरुवार को धरना स्थल पर यूनियन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। 

यह भी पढ़ें | यूपी में अगले 4 दिन कहीं राहत तो कहीं आफत, भारी से भारी बारिश की संभावना

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक किसानों को उचित प्रतिकार दिलाये जाने को लेकर बीते डेढ़ वर्ष से फतेह जहुरपुर स्थित ओवर ब्रिज के बगल धरना जारी है। आज जिला अधिकारी को उप जिलाअधिकारी टांडा मोहनलाल गुप्ता के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के लिए तीन चरणों में लिए गए भूमि से प्रभावित 12 गांवों के किसानों के भूमि का 0.0510 हेक्टेयर आवासीय प्रतिकर दिया जाये। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज निवासी मैनुद्दीन की सऊदी अरब में हृदय गति रुकने से मौत, चालक का कर रहा था काम

जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने बताया कि 24 जुलाई तक किसानों को आवासीय दर से प्रतिकर नहीं मिला तो 25 जुलाई को महापंचायत किया जाएगा। बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष लक्षीराम वर्मा, तहसील अध्यक्ष मनोज वर्मा, मोहम्मद जफर राम जियावन मौर्य व रविंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।










संबंधित समाचार