जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र से बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

गोला-बारूद (फाइल)
गोला-बारूद (फाइल)


जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र से बृहस्पतिवार को सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सुबह उत्तरी कुपवाड़ा जिले के हफरुदा जंगल में तलाशी ली।उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान भारी मात्रा में गोला और बारूद बरामद किया गया जिसमें आरपीजी (रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड) के पांच राउंड, आरपीजी के नौ बूस्टर ट्यूब और 10 यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में हिज्बुल मुजाहिद्दीन आतंकवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि गोला बारूद को जंगल में दो स्थानों पर छुपाया गया था।

अधिकारी ने बताया कि हफरुदा जंगल में हथियारों या गोला-बारूद के किसी और जखीरे या किसी आतंकवादी ठिकाने का पता लगाने के लिए गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें | Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में पुराना मोर्टार का गोला किया बरामद, जानिये पूरा अपडेट










संबंधित समाचार