हावड़ा के काजीपाड़ा और शिबपुर में हिंसा व झड़प के बाद अब कैसी है स्थिति? जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के शिबपुर और काजीपाड़ा इलाके में राम नवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

क्षेत्र में धारा 144 लागू
क्षेत्र में धारा 144 लागू


हावड़ा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के शिबपुर और काजीपाड़ा इलाके में राम नवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रविवार को बाजार खुले और सड़कों पर वाहन चल रहे थे। हालांकि, निषेधाज्ञा अब भी लागू है।

उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) कर्मियों ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए गश्त की। राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारी बृहस्पतिवार को हुई तोड़फोड़ की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें | West Bengal: हावड़ा में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा, दो समूहों की आपस में भिड़ंत, भारी आगजनी

उन्होंने कहा कि इलाके में तथा उसके आसपास इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन हटाने का फैसला स्थिति का आकलन करने के बाद लिया जाएगा।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘स्थिति सामान्य है और पिछले 24 घंटे में कानून एवं व्यवस्था मे खलल डालने वाली कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, हम निषेधाज्ञा आदेश जारी रखेंगे और इंटरनेट सेवाओं पर निलंबन हटाने का फैसला बाद में लिया जाएगा। कुछ वक्त तक पुलिस बल तैनात रहेगा। हम कोई कोताही नहीं बरतेंगे।’’

बृहस्पतिवार को राम नवमी के दिन शाम को दो समूहों के बीच उस समय झड़प शुरू हो गई थी, जब शोभायात्रा हावड़ा में काजीपाड़ा से गुजर रही थी।

यह भी पढ़ें | हावड़ा हिंसा पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपनाया कड़ा रुख, ममता बनर्जी सरकार को दिये ये सख्त निर्देश

हिंसा के दौरान कई दुकानों में लूटपाट की गई थी, जबकि कुछ पुलिस वाहनों समेत कई कारों को आग के हवाले कर दिया गया था।










संबंधित समाचार