Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसा, बांदा में ट्रक से टकराई जीप, सात लोगों की मौत, एक घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बांदा में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत
बांदा में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत


बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कमासिन रो पर परइयादायी मंदिर के नजदीक बृहस्पतिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तेज रफ्तार से जा रही एक बोलेरो जीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्होंने बताया कि हादसे में जीप सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में घायल एक व्यक्ति का इलाज मेडिकल कॉलेज बांदा में चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतकों की पहचान शकील (25), मुशाहिद (24), मोहम्मद कैफ (18), शायराबानो (37), कल्लू (13), जाहिल (25) के रूप में हुई जबकि एक मृतक की पहचान होना बाकी है। जाहिद गंभीर रूप से घायल है, उसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।

सीओ ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम शायराबानो का बेटा कल्लू (13) करंट लगने से झुलस गया था। उसको परिजन इलाज के लिए जीप से बबेरू अस्पताल ले जा रहे थे, तभी सड़क के किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार जीप ने पीछे से टक्कर मार दी। सभी लोग तिलौसा गांव के रहने वाले हैं।

सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग गया। सभी मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच आरंभ कर दी गयी है और ट्रक व उसके चालक की तलाश की जा रही है।










संबंधित समाचार