लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर भीषण सड़क हादसा! 5 की मौत कई घायल

डीएन ब्यूरो

लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें 5 की मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

हादसे में 5 की मौत
हादसे में 5 की मौत


लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें डंपर ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में 5 की मौत

यह भी पढ़ें | UP News: झोपड़ी में लगी भीषण आग..बेटी के शादी का सामान जलकर राख, लोगों ने लगाई मदद की गुहार

रानीगंज थाना क्षेत्र के मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर कार में टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर अनियंत्रित होकर रानीगंज पावर हाउस के पास पेड़ से टकरा गया। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। 

इस हादसे में कार सवार राधेश्याम यादव (50), उनकी बेटी आरती यादव (25), सुंदरम पांडेय (26), रामबाबू (30), नीरज सरोज (23), विजय सरोज (25) और विशाल गौतम (25) समेत सात लोग घायल हो गए। सुंदरम पांडेय और रामबाबू को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

यह भी पढ़ें | 'I love you पाकिस्तान' पड़ा महंगा, पुलिस का बड़ा एक्शन

मामले की जांच 

अन्य घायलों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान विशाल, विजय और नीरज की मौत हो गई। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम प्रतापगढ़ और प्रयागराज में कराया जा रहा है। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।
 










संबंधित समाचार