हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी यौन उत्पीड़न के आरोपों से बरी

डीएन ब्यूरो

हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को बुधवार को लंदन की अदालत ने यौन उत्पीड़न के नौ आरोपों से बरी कर दिया। स्पेसी के खिलाफ 2001 से 2013 के बीच चार पुरुषों से जुड़े नौ यौन आरोपों में मुकदमा चल रहा था, जिनमें जूरी ने उन्हें दोषी नहीं पाया।

यौन उत्पीड़न (फाइल)
यौन उत्पीड़न (फाइल)


लंदन: हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी को बुधवार को लंदन की अदालत ने यौन उत्पीड़न के नौ आरोपों से बरी कर दिया। स्पेसी के खिलाफ 2001 से 2013 के बीच चार पुरुषों से जुड़े नौ यौन आरोपों में मुकदमा चल रहा था, जिनमें जूरी ने उन्हें दोषी नहीं पाया।

अभिनेता स्पेसी बुधवार को 64 साल के हो गए। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया था और जब फैसला सुनाया गया तो वह रो पड़े। साउथवार्क क्राउन कोर्ट के बाहर, उन्होंने दोषी न ठहराए जाने के फैसले के लिए जूरी को धन्यवाद देते हुए एक संक्षिप्त बयान दिया।

यह भी पढ़ें | डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच के लिए एसआईटी गठित ,जानिये पूरा मामला

स्पेसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप में से बहुत से लोग समझ सकते हैं कि आज जो कुछ हुआ है उसके बाद मुझे बहुत कुछ करना बाकी है।’’

 

यह भी पढ़ें | Sexual Harassment: देश में बढ़ती इस खतरनाक प्रवृत्ति पर हाई कोर्ट ने जतायी गहरी चिंता, जानिये यौन उत्पीड़न, शादी और मुकदमों से जुड़ा मामला










संबंधित समाचार