Holi in Maharajganj: महराजगंज में होली कल, सजी हैं पिचकारियों और रंग-गुलाल की दुकानें, युवाओं ने की जबरदस्त तैयारी

डीएन ब्यूरो

देश के तमाम हिस्सों में भले होली आज मना ली गयी हों लेकिन महराजगंज जिले में रंगों की होली कल खेली जायेगी। इसको लेकर क्या तैयारियां है इसका जायजा लिया नगर की सड़कों पर डाइनामाइट न्यूज़ ने, देखें ये खास रिपोर्ट



महराजगंज: जिले भर में होली का त्यौहार शनिवार को मनाया जायेगा। इसको लेकर युवाओं की अलग-अलग टोलियों में जबरदस्त उत्साह है। नगर में पिचकारियों और रंग-गुलाल की दुकानें सजी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने नगर के अलग-अलग हिस्सों का भ्रमण किया और जाना कि होली की क्या तैयारियां नौजवानों ने की है। 

होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है?
हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से भक्त प्रहलाद को लेकर अग्नि में प्रवेश करने को कहा, वह अपने वरदान के बारे में भूल गई कि यदि किसी और के साथ जाएगी तो खुद ही जल जाएगी और हिरण्यकश्यप की बातों में आ गई, हुआ भी यही होलिका जल गई, तब से होली के एक दिन पहले देशभर में होलिका दहन होता है और अगले दिन होली खेली जाती है। इसी कड़ी में महराजगंज जिले में शनिवार को होली खेली जायेगी।










संबंधित समाचार