UP Weather: UP में तेज हवा के साथ बारिश! गिर सकती है बिजली, जारी हुआ अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव। इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम की अपडेट सामने आई है। दक्षिण-पश्चिमी, उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी-पश्चिमी हवाओं के मेल ने यूपी के मौसम को बदल दिया है। इसके असर से यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी से लेकर बारिश हो सकती है। वहीं 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है।
तेज हवाओं के साथ बारिश
डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, कई इलाकों में बिजली गिरने या ओलावृष्टि की भी संभावना है। हालांकि इसका असर गुरुवार को भी देखने को मिलेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और गर्मी बढ़ने लगेगी। यूपी के 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
यह भी पढ़ें |
UP News: सब्जी में अधिक नमक बना मौत का कारण..मचा हड़कंप,मामूली विवाद में फंदे से लटककर...
इनमें कौशांबी, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी, इटावा, झांसी, आगरा, फिरोजाबाद आदि जिले शामिल हैं। लखनऊ और कानपुर में बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके बावजूद कई इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है।
इलाकों में बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके प्रभाव से अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवा नमी वाली हो रही है। यूपी और एमपी के बीच दक्षिणी हिस्सों में यह हवा बंगाल की खाड़ी से पूर्व दिशा में आने वाली नम हवा से मिल रही है।
यह भी पढ़ें |
शर्मसार! पिता ने अपने ही बेटी को उतारा मौत के घाट, टॉफी दिलाने के बहाने...
वायुमंडल में बहुत ऊपर चक्रवाती स्थिति बन रही है। यही वजह है कि बुधवार सुबह से ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है, हालांकि यह स्थिति ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। इसके बावजूद इससे प्रभावित होने वाले इलाकों में बिजली गिरने या ओलावृष्टि की आशंका है।