Weather Update: दिल्ली-NCR में पहले छाया अंधेरा, फिर तेज बारिश ने दिलाई राहत, इन क्षेत्रों के लिये भारी बारिश का अलर्ट जारी

डीएन संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई लेकिन दोपहर 1 बजे बाद दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में भारी बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिला दी। कई राज्यों के लिये भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में छाया अंधेरा
दिल्ली में छाया अंधेरा


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही थी लेकिन रविवार सुब कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दोपहर 1 बजे के आसपास दिल्ली-एनसीआर के आसमान में घने बादलों के कारण थोड़ी देर के लिये अंधेरा छा गया और अगले कुछ ही समय बाद कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने लगी। बारिश ने लोगों को उमस से राहत दिला दी। कई राज्यों के लिये भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अलावा उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्‍थान और उत्तराखंड के कई इलाकों में पहले ही आज (रविवार) बारिश का अनुमान जताया था। राजधानी के कुछ इलाकों में आज सुबह ही हल्की से मध्यम बारिश हो हुई लेकिन दोपहर के वक्त मौसम का मिजाज बदला और जमकर बारिश होने लगी। जिससे गर्मी और उमस से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली।

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है

मौसम विभाग के माबिक उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है। यूपी के मथुरा, हाथरस, नरौरा, शामली, बरूत, खुर्जा, बरसाना, नंदगांव, बुलंदशहर, मेरठ गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद और आस-पास के इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है। हरियाणा के गोहाना, गन्नौर, जींद, पलवल, औरंगाबाद, सोनीपत, नूंह, सोहाना, मानेसर में जबकि। इसके अलावा राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में अगले दो दिनों में भारी से भारी बारिश की संभावना जतायी गई है, जिसके लिये मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है।










संबंधित समाचार