हरियाणा: अनुसूचित जाति के युवक की पीट-पीटकर हत्या

डीएन ब्यूरो

सोनीपत जिले के जांटी कलां गांव में अनुसूचित जाति के एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सांकेतिक तस्वीर (फाइल)
सांकेतिक तस्वीर (फाइल)


सोनीपत: सोनीपत जिले के जांटी कलां गांव में अनुसूचित जाति के एक युवक की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मृतक की बहन के बयान के आधार पर गांव के ही एक व्यक्ति, उसके भांजे और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मृतक जोनी की बहन और जांटी कलां गांव निवासी रीना द्वारा दी गई तहरीर के हवाले से पुलिस ने बताया कि उसका भाई सब्जी का कारोबार करता था और उसी के साथ गांव का ही जगदीश भी सब्जी की दुकान चलाता था।

तहरीर के मुताबिक तीन अगस्त की आधी रात उन्हें जानकारी मिली कि उनका भाई जोनी गांव के चौराहे पर घायल अवस्था में पड़ा है। इसके बाद वह अपनी बहन पूनम के साथ चौराहे पर पहुंची तो देखा जोनी के सिर से खून निकल रहा था। उसके सिर पर डंडे से हमला किया गया था।

रीना के मुताबिक वह भाई को लेकर दिल्ली के नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंची लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल में ले जाने को कहा जिसके बाद वे दो निजी अस्पतालों में गए, पर किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया। रीना के मुताबिक इसके बाद वह जोनी को लेकर सफदरजंग अस्पताल गई।

पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस पहले सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल पहुंची और उसके बाद जानकारी मिलने पर सफदरजंग अस्पताल गई और जोनी का बयान लेने का प्रयास किया लेकिन डॉक्टरों ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने शनिवार देर शाम उसकी बहन रीना का बयान दर्ज किया।

रीना ने गांव के ही जगदीश, उसके भांजे व अन्य पर भाई पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उसके बयान के आधार पर शनिवार रात को हत्या की कोशिश व एससी/एसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

इस बीच, रविवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान जोनी की मौत हो गई जिसके बाद प्राथमिकी में हत्या की धारा जोड़ी गई।

जांच अधिकारी उप निरीक्षक कटार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक शराब पीने के दौरान झगड़ा हुआ था और जोनी पर डंडे से हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद ही वास्तविक सच्चाई सामने आ सकेगी।

 










संबंधित समाचार