हरिशंकर तिवारी का परिवार समाजवादी पार्टी में हुआ शामिल, पहली तस्वीर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अब से थोड़ी देर पहले गोऱखपुर निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है। इनमें विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय, खलीलाबाद के पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, गोरखपुर के चिल्लूपार से बसपा के टिकट पर विधायक बने विनय शंकर तिवारी शामिल हैं। इनके अलावा खलीलाबाद से वर्तमान में भाजपा के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे भी सपा में शामिल हुए हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: अब से थोड़ी देर पहले गोऱखपुर निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का परिवार समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ है। इनमें विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय, खलीलाबाद के पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, गोरखपुर के चिल्लूपार से बसपा के टिकट पर विधायक बने विनय शंकर तिवारी शामिल हैं। इनके अलावा खलीलाबाद से वर्तमान में भाजपा के विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे भी सपा में शामिल हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इन सभी नेताओं को अखिलेश यादव ने सपा में शामिल कराया है। इन लोगों के अलावा अपने कई समर्थकों को भी इन नेताओं ने सपा में शामिल कराया है।
इस अवसर पर एक किन्नर नेता पायल ने भी सपा ज्वाइन की, जिन्हें किन्नर प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर सपा से जुड़े एक गाने को भी लांच किया गया।
इनके अलावा करनैलगंज से BSP प्रत्याशी रहे संतोष तिवारी, पूर्व सभापति गणेश पांडेय के पुत्र संतोष पांडेय आदि ने भी सपा ज्वाइन की है।
इस अवसर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित किया। संबोधन की प्रमुख बातें:
1. सभी नये लोगों का दल में स्वागत है
2. सभी लोग मिलकर 2022 में सपा की सरकार बनायें
3. आने वाले दिनों में बांटने वालों को जनता सबक सिखायेगी
यह भी पढ़ें |
जानिये, दिलचस्प आंकड़ा.. पांचवे चरण की 51 सीटों पर 2012 के चुनाव में किसे मिली थी कितनी सीट
4. हमारे मुख्यमंत्री कमाल के मुख्यमंत्री है, आज तक बिजली के कारखाने का नाम नहीं रट पाये हैं
5. जो साढ़े चार में टैबलेट नहीं दे पाये वे क्या लैपटॉप और स्मार्टफोन देंगे?
6. आज सवाल पराली की व्यवस्था का है, भटकते गोवंश, गड्ढा सड़क का है
7. इन्होंने दवाई, खाद, नोटबंदी, डीएपी की लाइन में लगाया, जनता भूलेगी नहीं, जवाब देगी
8. भाजपा ने संकल्प पत्र में किए वादे पूरे नहीं किए है
9. भाजपा विधायक जय चौबे जी का भी बहुत-बहुत स्वागत है
10. गोरखपुर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव सपा सरकार बनते ही भेज दिया जाएगा
11. ये भेदभाव वाली सरकार है, अबेंडकरवादी और समाजवादी जब मिल कर बैठ जाएंगे तो भाजपा का सफाया तय है उत्तर प्रदेश से
यह भी पढ़ें |
अखिलेश का मोदी पर तंज, मन की बात करने वालों ये बताओ काम की बात कब करोगे
12. परिवार वाले ही परिवार का दर्द समझ सकते है, जिनका परिवार नहीं है वो नहीं समझ सकते
13. जो अंबेडकरवाद है वही समाजवाद है, जो समाजवाद है वही अंबेडकरवाद है
14. यूपी को नेपाल से जोड़ने वाली सड़क को 6 लेन कब करेगी डबल इंजन वाली सरकार? हमारी मांग है सरकार इसे जल्द शुरू करे