Haridwar Crime: अज्ञात बदमाशों ने युवक को बुरी तरह पीटा, पहुंचे राहगीर तो की हवाई फायरिंग
हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से सरे राह युवक के साथ मारपीट करने के मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सराय रोड पर शनिवार दोपहर एक युवक पर हमला कर दिया गया। कार सवार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। मामला तब और गंभीर हो गया, जब बीच-बचाव करने आए लोगों को डराने के लिए हमलावरों ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
गर्मी के मौसम के आगमन के साथ हरिद्वार में तीर्थ यात्राओं का बढ़ा सिलसिला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे और यूपी नंबर की कार में सवार होकर आए थे। घटना कृषि उत्पादन मंडी संघ के पास हुई। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। सीओ अविनाश शर्मा और कोतवाली ज्वालापुर के कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
हरिद्वार में 2.90 करोड़ की ठगी का सनसनीखेज मामला, कंपनी बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा
घायल युवक को उपचार के लिए भोमानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।